boys, kids, children-286245.jpg

विद्यालय की स्थापना सन 1873 ई० में सईदुल मुल्क मुमताज जंग अमीरू-दौला सर राजा मोहम्मद अमीर हसन खां महमूदाबाद ने एंग्लो वर्नाक्यूलर स्कूल के रूप में की थी | सन 1905 ई० में हाईस्कूल कक्षायें आरम्भ की गई तथा 1906 में हार्डी बोर्डिंग हाउस की स्थापना की गई| आरम्भ से ही विद्यालय का प्रबंध रीजनल इंस्पेक्टर बाद में उप शिक्षा निदेशक के हाथ में रहा | सन 1965 में इण्टरमीडियट की साहित्यिक वर्ग की मान्यता प्राप्त हुई तथा सन 1967 में इण्टरमीडियट वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता प्राप्त हुई | 1994 में इण्टरमीडियट में शासन ने व्यावसायिक वर्ग की शिक्षा आरम्भ की जिसके अन्तर्गत छात्रों के स्टेनोग्राफी तथा फोटोग्राफी की शिक्षा प्रदान की जाती है |

विद्यालय के पास अपना भव्य विद्यालय भवन , प्रधानाचार्य निवास , विशाल क्रीडा स्थल , उत्तम पुस्तकालय तथा विज्ञान प्रयोगशाला है |विद्यालय में हॉकी,वालीबाल ,बास्केटबाल , फुटबाल ,बैडमिंटन तथा क्रिकेट सुयोग्य अध्यापकों के निर्देशन में खेलने की व्यवस्था है | छात्र खेलकूद ,स्काउटिंग ,एन.सी.सी. ( सीनियर तथा जूनियर डिवीजन ), राष्ट्रीय सेवा योजना ( N.S.S.) कंप्यूटर शिक्षा एवं अन्य पाठ्य सामग्री क्रियाओं में भाग लेते हैं | विद्यालय का परीक्षाफल उत्तम रहता है तथा छात्र विभिन्न छात्रवृत्तियां अर्जित करते हैं | क्रीडा एवं वैज्ञानिक गतिविधियों में जनपद,मण्डल , प्रादेशिक स्तर में भी छात्र स्थान पाने में पीछे नहीं रहते हैं | विद्यालय से शिक्षा प्राप्त अनेक छात्र प्रशासनिक एवं सैन्य सेवाओं में महत्वपूर्ण योगदान देकर विद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं |

zoom, remote, meeting-6861132.jpg